धनबाद: झरिया में सड़को पर अतिक्रमण का मामला (Encroachment Case on Roads) लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पुलिस की चेतावनी के बावजूद भी लोगों का एक ही हाल है।
इसी को देखते हुए अतिक्रमण कर दुकानदारी करने वालों के खिलाफ झरिया पुलिस (Jharia Police) ने रविवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
लोगों को दी गई सलाह
शहर के लक्ष्मीनिया मोड़ से लेकर सब्जी पट्टी, बाटा मोड़, मेन रोड, चार नंबर मोड़, धर्मशाला रोड तक सड़क से तीन तीन फुट छोड़कर दुकानदारी करने की बात कही गई।
बता दें कि सडकों पर अतिक्रमण (Encroachment) करने के कारण सड़क जाम में बहुत ज्यादा वृद्धि हो गई है। जिससे आम लोग खूब परेशान हैं और गाड़ियों की आवागमन भी भी बहुत कठिनाइयाँ आती है।