सरायकेला : रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी सरायकेला खरसावां के तत्वावधान में केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर स्वास्थ्य परिवार आपदा प्रबंधन एवं सरायकेला (Disaster Management and Seraikela) जिले के 20 सूत्री के प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता ने जनसुनवाई कर लोगों की समस्याएं सुनी।
ईचागढ़, कपाली आदि क्षेत्रों से लोगों ने अपनी समस्याएं मंत्री को बताई। बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने संबंधित विभाग के पदाधिकारी को जल्द समस्या निराकरण का निर्देश दिया। मंत्री के समक्ष 110 से अधिक फरियादियों ने अपनी समस्याओं को रखा।
कई विभागों की समस्याएं जानी
बहुत सारे मामलों में मंत्री ने अपने लेटर पैड (Letter Pad) पर विभागीय पत्र लिखकर समस्याओं के निदान हेतु कार्य करने के निर्देश संबंधित विभाग के पदाधिकारी को दिए।
कार्यक्रम में कपाली थाना, बिजली विभाग, जमीन विवाद, विधवा एवं वृद्धा पेंशन दिलाने, जल संसाधन विभाग से जुड़ी समस्याएं मंत्री के समक्ष रखी गईं।