पलामू : सोमवार को पलामू पुलिस ने हरिहरगंज थाना क्षेत्र से TPC नक्सली महेश्वर राम को अरेस्ट (TPC Naxalite Maheshwar Ram Arrest) कर लिया है। वह हरिहरगंज के भंवरदह का ही है।
हिंसक घटना को अंजाम देने की फिराक में था
बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि महेश्वर राम इलाके में अपनी टीम को मजबूत करने में लगा है। साथ ही हिंसक घटना को अंजाम देने की फिराक में है।
सूचना सूचना मिलते ही फौरन कार्रवाई करते हुए पलामू की हरिहरगंज पुलिस ने सर्च अभियान (Search Campaign) चलाया। इस दौरान वह पकड़ लिया गया।