रांची : 17 से 19 अक्टूबर तक CID DG अनुराग गुप्ता रिव्यू मीटिंग (Anurag Gupta Review Meeting) करेंगे। हजारीबाग, रांची, पलामू, कोल्हान और कोयला क्षेत्र रेंज में पोस्टेड CID के DSP और सभी जिलों में प्रतिनियुक्त CID टीम के प्रभारियों के साथ बैठक होगी।
इसमें जेल कर्मी और पुलिसकर्मी (Jail staff and Policemen) द्वारा जेल में बंद अपराधियों की सहायता करने समेत अन्य मामलों पर चर्चा करेंगे।
इन बिंदुओं पर स्पेशल फोकस
– सभी जिलों में सितंबर माह में हत्या, डकैती, लूट और फिरौती के लिए अपहरण, पोक्सो कांड, मानव तस्करी और बलात्कार से संबंधित कांड की संक्षिप्त समीक्षा की जाएगी।
– इस साल सितंबर माह में जिले में प्रतिवेदित महिला व बच्चों के साथ घटित अपराध जैसे बलात्कार, सामूहिक बलात्कार, पोक्सो एक्ट से संबंधित कांडों पर विशेष ध्यान रखा जाएगा।
– संगठित अपराधियों को चिन्हित करना, अप्रैल से सितंबर माह तक सक्रिय आपराधकर्मियों (Active Criminals) की सूची, अप्रैल से सितंबर तक जेल में बंद अपराधियों द्वारा किसी मोबाइल फोन का उपयोग कर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की घटना की समीक्षा की जाएगी।