पलामू/लातेहार : एक लाख रुपए के इनामी नक्सली वीरेंद्र गंजू (Naxalite Virendra Ganju) को लातेहार पुलिस ने दबोच लिया है। वह JJMP का टॉप कमांडर (Top Commander) है।
बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। गिरफ्तार नक्सली से लातेहार पुलिस पूछताछ कर रही है।
गंझू ने पुलिस की पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं। इस नक्सली को लेकर जल्द ही लातेहार पुलिस (Latehar Police) प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।