रांची: हुसीर गांव स्थित एक घर से पुलिस ने 53 मवेशियों को जब्त (Cattle Seized) किया है। इसी के साथ पुलिस ने 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
आरोपियों में हुसीर निवासी नूर मोहम्मद और बताकनादू निवासी इरफान अंसारी और नसीम अंसारी (Irfan Ansari and Naseem Ansari) शामिल हैं। पुलिस ने 6 वाहन भी जब्त किया। जिसमें तीन पिकअप वैन, एक स्कूटी और दो बाइक शामिल है।
सभी मवेशी सुरक्षित
पुलिस को सूचना मिली थी कि हुसीर गांव के एक घर में काफी संख्या में मवेशी रखे गए हैं, जिन्हें बाहर भेजने की तैयारी की जा रही थी। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर 53 मवेशियों को जब्त कर लिया।
और मवेशियों को ओरमांझी स्थित गोशाला में भेज दिया। पुलिस के अनुसार मवेशियों का तस्कर कुर्बान अंसारी हुसीर गांव निवासी और पिठोरिया थाना क्षेत्र के काटमकुली गांव निवासी इरफान अंसारी (Irfan Ansari) हैं।