रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने फिर से मोदी सरकार और BJP पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने तन कर कहा कि वह उस परिवार से आते हैं, जो लोग डट कर खड़े रहने वालों में से हैं।
इसलिए चाहे कितना भी परेशान किया जाए, न झुकेंगे और न ही डरेंगे। सरकार गठन के बाद से ही कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। ढाई साल कोराना (Corona) में गुजर गए।
फिर सूखा पड़ा। इसके बाद जैसे ही सरकार ने काम करना शुरू किया, मोदी सरकार और BJP (Modi government and BJP) ने इसकी राह में तमाम कांटे बोने की कोशिश की, लेकिन कोई भी झंझावात हिला नहीं सकी। जनता के सहयोग से सरकार विकास की राह पर आगे बढ़ रही है और बढ़ती रहेगी।