Gaganyaan Mission: PM मोदी (PM Modi) ने गगनयान मिशन पर हाईलेवल मीटिंग (Gaganyaan Mission High level Meeting) की अध्यक्षता की।
इस विषय को लेकर PM मोदी ने इसरो चीफ के साथ एक हाई लेवल मीटिंग की। इस दौरान इसरो के अंतरिक्ष विभाग ने मिशन का एक डिटेल ओवरव्यू प्रेजेंट (Overview Present) किया।
इन तकनीक पर चर्चा
बैठक के दौरान अब तक विकसित विभिन्न प्रौद्योगिकियां के बारे में बताया गया। इसमें मानव-रेटेड लॉन्च वाहन और सिस्टम योग्यता (Human-rated launch vehicle and system qualifications) शामिल हैं।
मीटिंग में ह्यूमन रेटेड लॉन्च व्हीकल (Human Rated Launch Vehicle) के 3 अनक्रूड मिशन को लेकर भी चर्चा हुई।
इसमें HLVM3 समेत लगभग 20 प्रमुख परीक्षणों की योजना बनाई गई है।
कब होगा परीक्षण उड़ान
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) 21 अक्टूबर को सुबह सात बजे से नौ बजे के बीच श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से एक परीक्षण यान के प्रक्षेपण के साथ ही गगनयान मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन (Gaganyaan human Space Flight Mission) के लिए मानव रहित उड़ान परीक्षण शुरू करेगा।