रांची : मंगलवार को राजधानी रांची स्थित राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स (Rims) में PPP मोड पर संचालित डायलिसिस यूनिट (Dialysis Unit) शुरू हो गई।
रिम्स निदेशक डॉ. राजीव गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक हीरेंद्र बिरुआ, चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ. शैलेश त्रिपाठी, नेफ्रोलॉजी की HOD डॉ. प्रज्ञा घोष (HOD Dr. Pragya Ghosh) ने यूनिट का निरीक्षण किया।
25 बेडों पर शुरू होगी डायलिसिस सेवा
रिम्स निदेशक ने बताया कि वर्तमान में ट्रायल बेसिस (Trial Basis) पर सिर्फ भर्ती मरीजों की डायलिसिस की जा रही है। OPD Basis पर विधिवत उद्घाटन के बाद सेवा शुरू की जाएगी। 25 बेडों पर डायलिसिस की सेवा शुरू की जाएगी।