रांची : मंगलवार को झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल राजधानी रांची स्थित रिम्स के ट्रामा सेंटर (RIMS Trauma Center) के फर्स्ट फ्लोर पर Central Lab की शुरुआत हो गई।
मरीज को ब्लड टेस्ट के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हीरेंद्र बिरूआ, चिकित्सा उपाधिक्षक डॉ. शैलेश त्रिपाठी, मेडिसिन विभाग के HOD डॉ. विद्यापति, क्रिटिकल केयर के इंचार्ज डॉ. प्रदीप भट्टाचार्य समेत अन्य लोग मौजूद थे।
किस प्रकार की होगी जांच
क्रिटिकल केयर के HOD डॉ. पीके भट्टाचार्य (HOD Dr. PK Bhattacharya) की देखरेख में दोबारा इसकी शुरुआत हुई है। यहां पैथोलॉजी और बायोकेमेस्ट्री से संबंधित जांच होंगी।
पैथोलॉजी की इंचार्ज डॉ.पुष्पांजलि और बायोकेमेस्ट्री (Dr.Pushpajali and Biochemistry) के इंचार्ज डॉ साकेत वर्मा होंगे। समय से जांच रिपोर्ट मिलने का दावा किया गया है।
क्या कहा रिम्स निदेशक ने
रिम्स निदेशक डॉ. राजीव गुप्ता (Dr. Rajeev Gupta) ने कहा कि सभी तरह BTCT की जांच की सुविधा मरीजों को मिलेगी। हर वार्ड में कलेक्शन के लिए मेडिकल इंटर्न की बहाली की गई है। सभी को वार्ड से संपूर्ण कलेक्शन कर लैब में लाने को कहा गया है।रिपोर्ट को वार्डों तक पहुंचाने को कहा गया है।
उम्मीद की जा रही है कि मरीजों को अब बहुत अधिक परेशानी नहीं होगी। इस केंद्र में BTCT , ब्लड यूरिया, सुगर पीपी फास्टिंग, एबीओ आरएच, एचबी, सोडियम, पोटेशियम, कैल्शियम, HIV, PTNTR, Antihcv, VDRL, ESR, सिरम क्रिएटीनिन, इलेक्ट्रारॉयड्स जैसी समान्य जांच बिना फीस होगी।
इन जांचों के लिए लगेगी इतनी राशि
जांच – फीस (रुपये)
CBC: 20
EBC: 10
LFT: 45
RFT: 40
ABSAG: 90
Abby Avonsey: 100
Thyroid: 200
Lipid Profile: 200