रांची : मंगलवार को राज्य के चीफ मिनिस्टर हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना (Chief Minister Gram Gaadi Yojana) को ले अधिकारियों Song High Level Meeting की।
योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि इस योजना के तहत चलने वाली बसों के लोकेशन के लिए एक APP तैयार करें। इससे APP से लोगों को उस रूट में चलने वाली बसों की जानकारी मिल सकेगी।
उन्हें पता चल सकेगा कि कौन सी बस कब, कहां से खुलेगी और कब कहां पहुंचेगी। बैठक में परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, CM की प्रधान सचिव वंदना दादेल समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
सिटीजन मॉनिटरिंग का पुख्ता इंतजाम
CM ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत चलने वाली बसों के सिटीजन मॉनिटरिंग (Citizen Monitoring) की पुख्ता व्यवस्था हो, ताकि कोई वाहन संचालक इसका गलत फायदा न उठा सके।
राज्य के ग्रामीण और सुदूर जनजातीय क्षेत्रों में सड़क परिवहन और आवागमन व्यवस्था को बेहतर बनाने पर विशेष जोर है। प्रखंड, अनुमंडल और जिला मुख्यालय को जोड़ने के लिए यह योजना शुरू की जा रही है।
इस पर करें विशेष फोकस
CM ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजना के तहत रूट निर्धारण में सार्वजनिक उपयोगिता (Public Utility) वाले स्थलों का विशेष ध्यान रखें।
बसों के संचालन के लिए इस तरह रूट निर्धारित करें कि अस्पताल, स्कूल-कॉलेज, साप्ताहिक हाट, स्थानीय बाजार और रेलवे स्टेशन कवर हो सकें।
योजना की खास बातें
योजना के पहला चरण में 250 बसों को संचालित किया जाएगा।
सीनियर सिटीजन, स्टूडेंट, दिव्यांग, एचआईवी पॉजिटिव, विधवा कर सकेंगे नि:शुल्क यात्रा
झारखंड आंदोलनकारियों को भी नि:शुल्क यात्रा करने की छूट।
निर्धारित रूटों पर बस चलाने वाले संचालकों को वाहन खरीद पर सब्सिडी दी जाएगी।
बस संचालकों का परमिट और फिटनेस शुल्क (Permit and Fitness Fees) माफ कर दिया जाएगा।