रांची : HEC के कामगार (HEC Workers) बुधवार से प्लांटों में काम पर जाएंगे। जब तक वेतन भुगतान नहीं होता तब तक प्लांटों के गेट पर नारेबाजी करेंगे। HEC के कोई भी निदेशक अभी रांची में नहीं है।
निदेशकों के रांची आने के बाद मुख्यालय का घेराव (Siege of Headquarters) किया जाएगा। यह निर्णय HEC बचाओ मजदूर जन समिति की बैठक में लिया गया।
प्रबंधन से कहा…
पिछले सप्ताह HEC गेस्ट हाउस में समिति के नेताओं और निदेशकों के साथ वार्ता में यह तय हुआ था कि 16 अक्तूबर को प्रबंधन वेतन भुगतान की तिथि बताएगा। लेकिन निदेशक बाहर चले गए।
समिति ने कहा कि निदेशकों ने वादा खिलाफी की है, जिससे कामगारों का आक्रोश बढ़ गया है। इसी वादा खिलाफी के कारण एचईसी मुख्यालय जाम किया गया था।
समिति ने प्रबंधन से कहा है कि दुर्गा पूजा के पहले कामगारों का वेतन (Workers Wages) दिया जाए, नहीं तो औद्योगिक शांति भंग होगी, जिसकी जिम्मेवारी प्रबंधन की होगी।