रांची : पिस्कानगड़ी थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह बकरी चराने गई 10 वर्षीय आदिवासी नाबालिग से दुष्कर्म (Rape) का प्रयास करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) कर जेल भेज दिया।
पकड़ा गया आरोपी सादिक अंसारी (Sadiq Ansari) (45वर्ष) के खिलाफ पीड़िता के परिजनों ने नगड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी के अनुसार थाना क्षेत्र की एक नाबालिग सुबह बकरी चराने खेत की ओर गई थी, जहां पहले से मौजूद आरोपी नाबालिग को अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती करने लगा।
नाबालिग किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर रोते हुए घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। नगड़ी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके घर से धर दबोचा। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश (Anger Among Villagers) व्याप्त है।