Rahul Gandhi: राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि कोयले की गलत कीमतें दिखाकर और बिल में फर्जीवाड़ा करके बिजनेसमैन गौतम अडानी (Businessman Gautam Adani) ने बिजली के दाम को बढ़ा दिया है।
साथ ही ये भी कहा कि जनता जेब से 12 हजार करोड़ रुपए तो सीधे Adani ने ले लिए हैं।
शरद पवार प्रधानमंत्री नहीं हैं
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से सवाल किया गया कि वे शरद पवार से यह सवाल क्यों नहीं पूछते हैं, जबकि INDIA गठबंधन के विरोध के बाद भी उन्होंने अडानी से मुलाकात की थी।
इस सवाल पर राहुल ने कहा कि उन्होंने अब तक शरद पवार से कोई सवाल नहीं किया है। इसके पीछे की वजह यह है कि शरद पवार प्रधानमंत्री नहीं हैं।
बता दें कि फाइनेंशियल टाइम्स (Financial Times) की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि अडानी की कंपनी ने कम कीमत में कोयले की खरीद की और उसका दाम ज्यादा बताया।
अडानी को PM मोदी बचा रहे हैं
राहुल गांधी ने आगे कहा,’शरद पवार (Sharad Pawar) प्रधानमंत्री नहीं हैं। शरद पवार अडानी को नहीं बचा रहे हैं। उन्हें (Adani) PM मोदी बचा रहे हैं।
इसलिए मैं शरद पवार से नहीं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछ रहा हूं। अगर शरद पवार प्रधानमंत्री बन जाएंगे और अडानी को बचाने की कोशिश करेंगे तो मैं उनसे भी यही सवाल करूंगा।’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहा है।
पैसा सीधे अडानी की जेब में
प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) में कांग्रेस नेता ने कहा कि गरीब लोग पंखा चलाते हैं, या बल्ब जलाते हैं तो इसका पैसा सीधे अडानी की जेब में चला जाता है। उन्होंने आगे कहा कि अडानी की रक्षा भारत का प्रधानमंत्री कर रहा है। जैसे ही लोग कोई भी स्विच दबाते हैं, उसका पैसा सीधा अडानी की जेब में चला जाता है। उन्होंने कहा कि गौतम अडानी कोयले की खरीद-फरोख्त में ओवर इनवॉइसिंग (Over Invoicing) कर रहे हैं।
यह बिजली चोरी का मामला
विदेशी अखबार फाइनेंशियल टाइम्स (Financial Times) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह सीधे तौर पर बिजली चोरी का मामला (Electricity Theft Case) है।
उन्होंने सवाल किया कि अडानी में क्या बात है कि हिंदुस्तान की सरकार उन पर कोई जांच नहीं करा सकती है। कोई सवाल नहीं पूछ सकती है। उन्होंने आगे कहा कि इसके पीछे कौन सी शक्ति है, पूरा देश इस बात को जानता है।
अडानी ने शरद पवार को दिया आमंत्रण
बाद में जब यह सवाल किया गया था कि शरद पवार बार-बार अडानी से क्यों मिल रहे हैं। तो NCP विधायक जयंत पाटिल (NCP MLA Jayant Patil) ने इस पर जवाब दिया था।
मुलाकात पर जयंत पाटिल ने कहा था कि भारत गठबंधन की सभी चर्चाएं सभी नेताओं द्वारा की जाती हैं, जहां शरद पवार भी मौजूद होते हैं।
जहां तक उद्घाटन का सवाल है, शरद पवार उन्हें (Gautam Adani) जानते हैं, और उन्होंने (Adani) उन्हें आमंत्रित किया था। यह एक नए निवेश का उद्घाटन था। इसमें आपत्ति की कोई जरूरत नहीं है।
महाराष्ट्र में सियासी हलचल
दरअसल, NCP चीफ शरद पवार और उद्योगपति गौतम अडानी (Sharad Pawar and Industrialist Gautam Adani) की मुलाकात से महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक सियासी हलचल मच गई थी।
शरद पवार और अडानी के बीच ये मुलाकात अहमदाबाद में हुई थी, जिसे लेकर BJP ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर सवाल उठाए थे। इसके साथ ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को भी घेरा गया था, क्योंकि वह लगातार BJP पर अडानी के साथ नजदीकी का आरोप लगाते रहते हैं।