चंदवा : चंदवा-माल्हन-मैकलुस्कीगंज मार्ग पर दूबी पेट्रोल पंप के पास देर शाम एक ट्रैक्टर और बाइक में टक्कर (Bike And Tacker Accident) हो गई। घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत (Death) हो गई।
वहीं एक युवक घायल हो गया। बता दें कि दोनों चंदवा थाना क्षेत्र के बोदा गांव के निवासी है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने शिवम तुरी पिता दुखन तुरी को मृत (Death) घोषित कर दिया।
दुर्घटना में घायल संजय तुरी पिता प्रेम तुरी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया।
कैसे हुई दुर्घटना
बता दें कि शिवम एसके कंस्ट्रक्शन कंपनी (Shivam SK Construction Company) के द्वारा संचालित माइंस में ड्रिल मशीन ऑपरेटर था। वहीं संजय तुरी उसी मशीन में हेल्पर का काम करता था।
दोनों अपना काम समाप्त कर बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान दूबी पेट्रोल पंप (Dubi Petrol Pump) के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने दोनों को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार होने में सफल रहा।