जमशेदपुर : भाजपा के कद्दावर नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास (Raghuvar Das) ने उन्हें ओडिशा का गवर्नर बनाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रति आभार जताया है।
उन्होंने पार्टी के फैसले पर खुशी जताते हुए कहा है कि एक नई जिम्मेदारी मिली है। पूरे मन से वह इस जिम्मेदारी का निर्वाह करेंगे। रघुवर ने यह बातें अपने एग्रिको स्थित आवास पर पत्रकारों (Journalists) से बात करते हुए कही।
इस दौरान कार्यकताओं की भीड़ उनके आवास पर उमड़ पड़ी। सभी ने उन्हें मिठाई खिलाकर राज्यपाल (Governor) बनाये जाने पर बधाई दी
1980 से ही पार्टी के कर्मठ सिपाही
रघुवर ने कहा कि संवैधानिक पद राज्यपाल का दायित्व निभाते हुए वह सरकार के साथ मिलकर ओडिशा को विकास (Development of Odisha) की नई उंचाइयों तक पहुंचाने का काम करेंगे।
एक सवाल के जवाब में रघुवर दास ने कहा कि मुख्यमंत्री हो या राज्यपाल का पद कोई भी जातिसूचक का पद नहीं होता। वज्ञ काफी संतुष्ट हैं। उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कई अहम पद का दायित्व उन्हें पार्टी देगी।
पार्टी ने उन्हें काफी कुछ दिया है।वह 1980 से ही पार्टी के कर्मठ सिपाही हैं। पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी दी है, उसे वे बेहतर व ईमानदारी से निभाएंगे। आने वाले चुनाव में सभी 14 लोकसभा सीटों (Lok Sabha seats) पर भाजपा जीतेगी और एक बार फिर से झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनेगी।