पश्चिमी सिंहभूम : चक्रधरपुर के कुसुमकुंज रोड स्थित तारा निकेतन के समीप बैकुंठ साई अपार्टमेंट (Baikunth Sai Apartment) में लिफ्ट के गिरने से सिक्योरिटी गार्ड की मौत (Security Guard Death) हो गई है।
घटना बुधवार रात की है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार (Chandrashekhar Kumar) दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये।
गार्ड की मौत स्पष्ट नहीं हो पाई
चंद्रशेखर कुमार (Chandrashekhar Kumar) ने बताया कि पनसुवां गांव निवासी लक्ष्मण प्रधान रोजाना की तरह Duty में कार्यरत था। इसी दौरान फ्लैट में लिफ्ट में काम करने के दौरान लिफ्ट गिर गया और उसकी लिफ्ट के नीचे दबकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
अपार्टमेंट में रहनेवालों से पूछताछ भी की गयी। पुलिस के द्वारा फरेंसिक टीम से भी संपर्क किया गया है। गार्ड की मौत (Guard Death) किस परिस्थिति में हुई है यह स्पष्ट नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।