रांची: हाथियों का उत्पात (Elephant Riot) थमने का नाम नहीं ले रहा। बता दें कि सोनाहातू के कूदाडीह गांव में बीती रात 60 हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया।
घटना के दौरान गांव के कृष्णा महतो और राम महतो के 10 एकड़ खेत में लगी धान की फसल हाथियों ने बर्बाद कर दिया।
सभी हाथी बांस वन (Bamboo Forest) में एक माह से डेरा जमाए हुए है। ग्रामीणों हाथियों से काफी ज्यादा परेशान हैं क्योंकि हाथी रोज़ फसल नष्ट करते जा रहे हैं।