रांची : हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) ने गुरुवार को भूमि सुधार उप समाहर्ता (LRDC) स्तर के 20 अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग (Transfer-Posting of Officers) की है। इस संबंध में विभागीय नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
किसकी कहां हुई पोस्टिंग
Notification के मुताबिक, गोपी उरांव को भूमि उप समाहर्ता के पद पर तैनात किया गया है। बिमल सोरेन की पोस्टिंग राजमहल की गई है।
विजय केरकेटा की पोस्टिंग पलामू में हुई है। ओमप्रकाश मंडल की पोस्टिंग जामताड़ा हुई है।
दिप्ती प्रियंका कुजूर की पोस्टिंग रामगढ़ हुई है। कुशलमय मुंडू की चाईबासा, प्रमेश कुशवाहा की गढ़वा, जीत राय मुर्मू की डुमरी,विनोद प्रजापति की चतरा, उदय कुमार लातेहार में पोस्टिंग हुई है।
प्रशांत कुमार की देवघर, राजीव कुमार की पाकुड़, प्यारे लाल की पलामू, रविश राज की गढ़वा, अब्दुल समद की गोड्डा में पोस्टिंग की गई है। सागरी बराल की गुमला और रविंद्र चौधरी (Gumla and Ravindra Chaudhary) की पोस्टिंग गिरिडीह में हुई।