रांची : शुक्रवार को प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट (PMLA) की विशेष अदालत में जमीन घोटाले के आरोपी रांची के पूर्व DC छवि रंजन (DC Chhavi Ranjan) की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई।
ED की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए समय देने का अनुरोध किया गया। कोर्ट ने इसे स्वीकार करते हुए 2 नवंबर को इस मामले की सुनवाई की अगली तारीख निर्धारित की।
छवि रंजन के खिलाफ दो मामलों में चल रही जांच
बता दें कि रांची में जमीन घोटाले से जुड़े दो मामलों की जांच कर रही है। दोनों ही मामलों में छवि रंजन को अभियुक्त बनाया गया है।
फिलहाल जिस केस में उन्होंने जमानत अर्जी दाखिल की है, वह चेशायर होम (Cheshire Home) रोड में फर्जी दस्तावेज के सहारे जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़ा मामला है।