रांची : रांची यूनिवर्सिटी (Ranchi University) ने चंद दिन पहले PHD Entrance Exam का नोटिफिकेशन जारी किया है।
इसकी फीस को लेकर अब छात्र संगठनों ने विरोध जताना शुरू कर दिया है। उनका गुस्सा सामने आने लगा है।
फीस और कम करने के लिए उठी आवाज़
नोटिफिकेशन के अनुसार, सामान्य कोटि के छात्रों के लिए फार्म का शुल्क 300 रुपए और परीक्षा शुल्क 2500 रुपए तय किया गया था। छात्र फीस कम करने की मांग कर रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने फीस कम करते हुए कहा कि अब छात्रों को 2200 रुपए देने होंगे।
उसके बाद भी स्टूडेंट्स संतुष्ट नहीं हैं। छात्रों का कहना है कि विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (Vinod Bihari Mahato Koylanchal University) में परीक्षा शुल्क 1000 रुपए है, जबकि विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग में परीक्षा शुल्क 1500 रुपए है।
झारखंड के अन्य विश्वविद्यालयों की तुलना में रांची विश्वविद्यालय के PHD प्रवेश परीक्षा का शुल्क अधिक है। इसे और काम किया जाना चाहिए।