जमशेदपुर: ओडिशा के नामित राज्यपाल रघुवर दास (Raghuvar Das) को उत्कल एसोसिएशन साकची (Utkal Association Sakchi) ने मिलकर बधाई दी।
एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष श्रीधर प्रधान के नेतृत्व में राज्यपाल रघुवर दास को गुलदस्ता भेंट किया।
प्रतिनिधिमंडल में प्रधान के साथ उपाध्यक्ष संजय पात्र व बादल भुइयां, महासचिव तरुण कुमार मोहंती, सह सचिव विभूति भूषण मोहंती ओर कोषाध्यक्ष मनीष दास शामिल थे।रघुवर दास ने भी उन्हें भुवनेश्वर स्थित राजभवन (Raj Bhavan) आने का न्योता दिया।