गिरिडीह : शुक्रवार को जिला शिक्षा अधीक्षक विनय कुमार (Vinay Kumar) ने यह जानकारी दी है कि जिले में नियुक्त फर्जी शिक्षकों (Fake Teachers Appointed ) की एक बार फिर से जांच की जाएगी।
इसके लिए अधिकारियों की पांच सदस्यीय टीम बनाई गई है। इसके बाद टीम की रिपोर्ट के आधार पर फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।
टीम में DC नमन प्रियेश लकड़ा सहित जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम टोप्पो, जिला शिक्षा अधीक्षक विनय कुमार व दो अन्य अधिकारी कमेटी में शामिल किए जाएंगे। इस मामले में दशहरा के बाद इसपर फैसला हो सकता है।
अभी तक की जांच प्रक्रिया में ऐसे सभी शिक्षकों के सर्टिफिकेट फर्जी
जानकारी के अनुसार, अब तक जो जांच प्रक्रिया चली है, उसमें सभी के प्रमाण पत्र फर्जी (Fake Certificate) पाए गए हैं। जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया कि 10 से 15 साल की नौकरी के बाद ऐसे बेरोजगार हुए शिक्षकों के भविष्य का क्या होगा, इस पर भी विचार किया जा रहा है, पर यह भी सच है कि गलत हुआ है। जिले के विभिन्न प्रखंडों के कुल 225 सहायक शिक्षकों की बर्खास्तगी को सकती है।