जमशेदपुर : खड़गपुर और चक्रधरपुर डिवीजन में होने वाले NI Work के कारण रेलवे ने 25 अक्टूबर से लेकर 7 नवंबर तक कई ट्रेनों को कैंसिल (Trains Canceled) कर दिया है।
कई ट्रेनों को डाइवर्ट भी किया गया है। रेलवे के अनुसार, खड़गपुर-आदित्यपुर थर्ड लाइन परियोजना के लिए घाटशिला, गालूडीह, रखामाइन्स, आसनबनी और सलगाझुड़ी स्टेशनों पर थर्ड लाइन के निर्माण को लेकर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेलवे को यह निर्णय लेना पड़ा है।
ये ट्रेनें रहेगी कैंसिल
1. खड़गपुर-झाड़ग्राम-पुरुलिया मेमू स्पेशल 25, 27, 28 अक्तूबर को और 31 अक्तूबर से 07 नवंबर तक रद्द रहेगी।
2. पुरुलिया-झाड़ग्राम-खड़गपुर मेमू स्पेशल 25, 27, 28 अक्तूबर और 31 अक्तूबर से 07 नवंबर तक रद्द रहेगी।
3. हावड़ा-घाटशिला- हावड़ा मेमू एक्सप्रेस 25 अक्तूबर से 2 नवंबर तक कैंसिल।
4. संतरागाछी- आनंद विहार एक्सप्रेस 30 अक्टूबर को कैंसिल।
5. आनंद विहार संतरागाछी एक्सप्रेस 31 अक्टूबर को कैंसिल।
6. खड़गपुर टाटानगर-बरकाकाना स्पेशल 28 और 30 अक्टूबर से 07 नवंबर तक कैंसिल।
7. बरकाकाना टाटानगर- खड़गपुर स्पेशल 28 और 30 अक्टूबर से 07 नवंबर तक कैंसिल।
8. आनंद विहार-हल्दिया एक्सप्रेस 31अक्टूबर को कैंसिल।
9. हल्दिया- आनंद विहार एक्सप्रेस 2 नवंबर को कैंसिल।
10. खड़गपुर-टाटानगर- खड़गपुर मेमू स्पेशल 3 और 4 नवंबर को कैंसिल।
11. खड़गपुर-टाटानगर- खड़गपुर मेमू स्पेशल 31 अक्टूबर से 07 नवंबर तक कैंसिल।
12. चक्रधरपुर- टाटानगर चक्रधरपुर स्पेशल 31 अक्टूबर, 1 नवंबर और 2 नवंबर को कैंसिल रहेगी।
13. खड़गपुर-टाटानगर- खड़गपुर मेमू स्पेशल 3 और 4 नवंबर को रद्द रहेगी।
14. हावडा-कंटाबाजी एक्सप्रेस इस्पात 31 अक्टूबर, 2 और 3 नवंबर को रद्द रहेगी।
15. टिटलागढ़ – हावड़ा एक्स्प्रेस 31 अक्तूबर और 2 नवंबर को रद्द रहेगी।
16. हावड़ा- टिटलागढ़ एक्सप्रेस 1 और 4 नवंबर को रद्द रहेगी।
17. कंटाबाजी-हावड़ा एक्सप्रेस 1, 3 व 4 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
18. हावड़ा बड़बिल- हावड़ा जनशताब्दी 4 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
इस ट्रेंनों की रीशेड्यूलिंग
1. हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस को 2 नवंबर रीशेड्यूल किया गया है। यह ट्रेन 12:50 के बजाय 13:50 में हावड़ा से प्रस्थान करेगी।
2. कर्मभूमि एक्सप्रेस 31 अक्टूबर को रीशेड्यूल की गई है।
3. जबलपुर-संतरागाछी हावड़ा एक्सप्रेस 26 अक्टूबर को रीशेड्यूल की गई है. यह ट्रेन अपने समय से 2 घंटे बाद प्रस्थान करेगी।
शॉर्ट टर्मिनेट होनेवाली ट्रेनें
आसनसोल-टाटानगर- आसनसोल मेमू स्पेशल यात्रा 31 अक्टूबर से 7 नवंबर तक पुरुलिया से शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी।
इन ट्रेनों का बदला गया रूट
1. रांची- हावडा एक्सप्रेस 25 और 28 अक्टूबर, 1 नवंबर और 4 नवंबर को परिवर्तित मार्ग आद्रा- मिदनापुर से चलेगी।
2. 4 नवंबर को शुरू होने वाली हावड़ा- रांची एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मिदनापुर-आद्रा होकर चलेगी।
3. अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 24, 26, 27, 28 और 30 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग चांडिल आद्रा-मिदनापुर से चलेगी।
4. 29 अक्टूबर को शुरू होने वाली 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग चाडिल आद्रा मिदनापुर से चलेगी।
5. 3 नवंबर को शुरू होने वाली संतरागाछी- अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मिदनापुर आद्रा से चलेगी।
6. नयी दिल्ली – भुवनेश्वर राजधानी एक्स्प्रेस 24, 26, 28 और 31 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग चांडिल आद्रा- मिदनापुर से चलेगी।
7. भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 31 अक्तूबर, 2 और 3 नवंबर को परिवर्तित मार्ग मिदनापुर- आदा के रास्ते।
8. आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग आदा- मिदनापुर के रास्ते चलेगी।
9. 3 नवंबर को शुरू होने वाली आनंद विहार- पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आद्रा मिदनापुर के रास्ते चलेगी।
10. सिलघाट तांबरम एक्सप्रेस 3 नवंबर को मिदनापुर आद्रा के परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
11. रांची हावड़ा-रांची वंदे भारत 4 नवंबर को हावड़ा मिदनापुर और मिदनापुर हावड़ा के रास्ते परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
12. 2 नवंबर को शुरू होने वाली जबलपुर-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया सीनी-कांड्रा, चांडिल-आद्रा (Chandil-Adra) मिदनापुर के रास्ते चलेगी।