रांची: झारखंड राज्य प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ के बैनर तले बीआरसी भवन नारायणपुर में एक बैठक आयोजित की गई।
अध्यक्षता कमलेश तिवारी और संचालन शब्बीर अंसारी ने किया।
इस बैठक में मुख्य रूप में झारखंड राज्य प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ के प्रधान सचिव सुमन कुमार उपस्थित थे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य झारखंड राज्य प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ प्रखंड इकाई नारायणपुर का विस्तार करना था।
नई कमेटी में अध्यक्ष के रूप में शब्बीर अंसारी, सचिव के रूप में भरत स्वर्णकार, कोषाध्यक्ष के रूप में कमाल तथा उपाध्यक्ष के रूप में अजीत सिंह का चयन सर्वसम्मति से किया गया।
इस मौके पर प्रधान सचिव सुमन कुमार ने कहा अप्रशिक्षित एनसी और नौडीहा के पारा शिक्षकों का 21 माह से मानदेय भुगतान नहीं हो पाया है।
जिस कारण उनका भविष्य अंधकारमय हो गया है। पारा शिक्षक भुखमरी के कगार पर खड़े हैं।
साथ ही साथ अनुभव को आधार मानते हुए 65 हज़ार पारा शिक्षकों को वेतनमान लागू करने के लिए नियमावली का निर्माण हो इन सभी मुद्दों को लेकर 8 फरवरी को झारखंड परियोजना कार्यालय में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम आहूत की गई है।
जिसमें जिले के सभी पारा शिक्षक 8 फरवरी को परियोजना कार्यालय रांची के घेराव करने जायेंगे।
इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।
इस बैठक में इफ्तेखार आलम, प्रदीप वर्मा, कामदेव मंडल, सोहन रजक, एक लाल सिंह, विजय ओझा, सगीर अंसारी, खलील अंसारी, गौतम सिंह, हबीबा खातून, नसीमा, जानकी दास, उषा कुमारी, नाजरा खातून सहित सैकड़ों पारा शिक्षक शामिल हुए।