रांची : रविवार को वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप (Women’s Asian Hockey Championship) में भाग लेने के लिए जापान की टीम झारखंड की राजधानी रांची पहुंची। मैच की शुरुआत 27 अक्टूबर से रांची में ही होनी है।
ढोल-नगाड़ों के साथ एयरपोर्ट पर स्वागत
एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़ाें के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया। आयोजकों ने खिलाड़ियों को पारंपरिक गमछा और बुके देकर स्वागत किया।
ढोल-नगाड़ों की थाप पर जापान की खिलाड़ी भी थिरकती नजर आईं।चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच खिलाड़ियों को खिलाड़ियों को एयरपोर्ट से होटल चाणक्या बीएनआर (Hotel Chanakya BNR) पहुंचाया गया।
खिलाड़ियों के स्वागत के लिए ये एयरपोर्ट पर ये थे मौजूद
जापान की टीम के स्वागत के लिए रांची एयरपोर्ट पर हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह, हाॅकी झारखंड के महासचिव विजय शंकर सिंह, रजनिश कुमार (Rajnish Kumar) सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
प्रशासन की ओर से सिटी SP राज कुमार मेहता, हटिया डीएसपी राजा मित्रा, डोरंडा थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत, एयरपोर्ट थाना प्रभारी आनंद सहित कई जवान मौजूद रहे।