जमशेदपुर : शुक्रवार की शाम को जमशेदपुर के मानगो दाइगुट्टू में अलकबीर पॉलिटेक्निक के छात्र (Polytechnic students) 25 साल के आयुष कुमार रजक ने पंखे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान (Suicide) दे दी।
पढ़ाई को लेकर था डिप्रेशन में
बताया जाता है कि आत्महत्या से पहले उसने अपनी बहन को Video call किया। इसके बाद मोबाइल को स्टैंड पर खड़ा कर आत्महत्या कर ली।
मृतक बोकारो जिले की दुगदा कोल वाशरी स्थित जी टाइप काॅलोनी का रहनेवाला था। वह मानगो के दाइगुट्टू में किराये के घर में रहकर पढ़ाई करता था।
पुलिस के अनुसार, पूछताछ में घरवालों ने बताया कि आयुष पढ़ाई को लेकर कुछ दिनों से डिप्रेशन (Depression) में था। जांच के दौरान कमरे से कोई सुसाइडल नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया।