गिरिडीह: गिरिडीह सीसीएल कोलियरी में इन दिनों पुलिस व सीसीएल के संयुक्त प्रयास से लगातार छापामारी व डोजरिंग अभियान चलाकर कोयला के अवैध उत्खनन को जड़ से समाप्त करने में पुलिस व सीसीएल प्रबंधन जुटी हुई है।
इसी क्रम में गिरिडीह कोलियरी के ओपेन कास्ट परियोजना स्थित सती घाट के आसपास मंगलवार को 11 अवैध खंतों को डोजरिंग कर ध्वस्त किया गया।
डोजरिंग के दौरान मौके पर मुफस्सिल थाना और सीसीएल प्रबंधन के कई अधिकारी मौजूद रहे।
बता दें की सदर एसडीपीओ अनिल सिंह के निर्देशानुसार लगभग सैकड़ों अवैध खंतों को ध्वस्त किया जा चुका है।