Israel Vs Hamas : बीते 16 दिनों से इजरायल और हमास के बीच जंग (Israel and Hamas War) चल रही है। बता दें कि इजरायली लड़ाकू विमानों (Israeli Fighter Planes) ने रविवार तड़के वेस्ट बैंक में एक मस्जिद पर एयर स्ट्राइक की।
इजरायल का दावा है कि यहां हमास के लड़ाके छिपे हुए थे और इसका इस्तेमाल आतंकी हमलों की साजिश रचने के लिए किया जा रहा था।
आतंकी हमले की साजिश
इजरायल ने कहा कि जेनिन शरणार्थी शिविर केपास अल-अंसार मस्जिद (Kepas Al-Ansar Mosque) के नीचे वाले परिसर में हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के वो लड़ाके रह रहे थे जिन्होंने हाल ही में इजरायल पर हमला किया था।
इजरायली सेना ने बयान जारी करते हुए कहा कि यहां से हमास के लड़ाके एक आतंकवादी हमले की योजना बना रहे थे। सेना ने तस्वीरें जारी कीं जिसमें मस्जिद के नीचे एक बंकर का प्रवेश द्वार दिख रहा है। इजरायली सेना ने एक ग्राफिक्स भी जारी किया है जो दर्शाता है कि आतंकवादियों ने वहां हथियार कहां जमा किए हैं।
युद्ध में 5000 से ज्यादा लोग मारे गए
फिलिस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद से इजरायल लगातार गाजा में बम और रॉकेट से हमले कर रहा है। गुरुवार को इज़रायली बलों के साथ संघर्ष में वेस्ट बैंक में कम से कम 84 फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं। इजरायली सेना ने कहा कि उसने शहर तुल्कर्म के पास एक शरणार्थी शिविर (Refugee Camp) में स्ट्राइक और हवाई हमला किया है।
सेना ने कहा कि स्ट्राइक का उद्देश्य संदिग्धों को पकड़ना और हथियार जब्त करना था। फ़िलिस्तीनियों ने कहा कि इस हमले में कम से कम 12 लोग मारे गए।
हमास से 16 दिन की जंग में इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध में 5000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर अचानक हमला बोला था।
इसमें 1,400 से अधिक इजरायली नागरिकों की जान गई है। 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाकर गाजा में रखा गया है। बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। वहीं फिलिस्तीन में भी 3500 से अधिक लोगों की जान गई है।
इजरायल ने जारी की तस्वीरें
जेनिन शरणार्थी शिविर फ़िलिस्तीनी लड़ाकों का गढ़ माना जाता है जो इस साल की शुरुआत में एक बड़े इज़रायली सैन्य (Israeli Military) अभियान का केंद्र बिंदु बना था।
सोशल मीडिया पर हवाई हमले के दृश्य को दिखाने वाले फुटेज में मस्जिद की बाहरी दीवारों में से एक में एक बड़ा छेद दिखाई दे रहा है, जो मलबे से घिरा हुआ है। कई दर्जन फ़िलिस्तीनी लोग वहां पहुंचकर नुकसान का आकलन कर रहे हैं जबकि बैकग्राउंड में एम्बुलेंस के सायरन बज रहे हैं।
फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट एम्बुलेंस सेवा ने कहा कि हमले में कम से कम एक फ़िलिस्तीनी की मौत (Palestinian Death) हो गई है और अन्य तीन अन्य घायल हो गए हैं। पहले कहा गया था कि दो लोग मारे गये। शिविर में रहने वाले लोगों ने कहा कि उन्हें इजरायल द्वारा चेतावनी मिली है कि शिविर से दूर रहे क्योंकि यहां आतंकवादियों की घुसपैठ हो गई है।