गिरिडीह : जिले के प्रवासी मजदूर की मौत (Laborer’s Death) रविवार की सुबह मुंबई के पनवेल में कलंबोली में हो गई। रामबिलास सिंह (50) गिरिडीह के डुमरी थाना इलाके के चैनपुर के मगरगद्दी का रहने वाला था।
उसकी मौत का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है। उसके पिता जयगोपाल सिंह (Jaigopal Singh) को रविवार की सुबह मौत की जानकारी मिली। इसके बाद पूरे गांव और परिजनों में कोहराम मच गया।
सिकंदर अली ने कहा…
इधर, प्रवासी मजदूर के हित में काम करने वाले समाजसेवी सिकंदर अली (Sikandar Ali) ने कहा कि राज्य के कई हिस्सों में इसी तरह प्रवासी मजदूरों की मौत बड़े महानगरों में लगातार जारी है लेकिन राज्य सरकार इन्हें लेकर कोई गंभीर पहल तक नहीं कर रही है और न ही ऐसे मजदूरों के परिजनों को कोई मुआवजा तक दे रही है।