Israel Gaza War : इजरायल-हमास के बीच चल रहे युद्ध (Israel and Hamas War) के बीच भारत ने गाजा के लोगों के लिए मानवीय सहायता भेजी है।
भारत ने मदद के लिए हाथ आगे बढा़ते हुए मानवीय सहायता भेजी है।इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) की तरफ से दी गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अरिंदम बागची ने Tweet कर कहा कि भारत गाजा के लोगों के लिए मदद भेज रहा है।
गाजा के लिए भेजी गई मदद
गाजा के लिए भेजी गई मदद में जरूरी जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल सामान, तंबू, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, स्वच्छता सुविधाएं, पानी को शुद्ध करने वाली टैबलेट समेत अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं।
बता दें कि गाजा में शनिवार से ही मानवीय मदद पहुंचना शुरू हो गई है। गाजा में मानवीय मदद पहुंचाने के लिए मिस्र की तरफ से राफाह बॉर्डर खोला जा चुका है।
एक सुरक्षा सूत्र और मिस्र रेड क्रिसेंट के एक अधिकारी ने AFP को बताया कि मिस्र से युद्धग्रस्त गाजा में मानवीय सहायता ले जाने वाले ट्रक शनिवार को राफाह बॉर्डर से गुजरने शुरू हो गए।
4300 से ज्यादा की मौत
हालांकि फ़िलिस्तीनी रेड क्रिसेंट सोसाइटी का कहना है कि गाजा में शनिवार को मानवीय सहायता भेजा जाना उम्मीद की एक स्वागत योग्य झलक है, लेकिन यह मामूली सहायता समुद्र में एक बूंद का बराबर है।
अब भारत ने भी मदद का हाथ आगे बढ़ते हुए राहत सामग्री गाजा के लिए भिजवाई है। बता दें कि हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला कर 1500 से ज्यादा लोगों की हत्या (Murder) कर दी थी। इजरायल ने जवाबी एक्शन लेते हुए फिलिस्तीन के 4300 से ज्यादा लोगों को मार दिया है।
मिस्र के राफाह बॉर्डर से पहुंच रही मदद
अमेरिका, इजराइल, मिस्र और संयुक्त राष्ट्र की बातचीत के बाद, मिस्र और गाजा के बीच राफाह क्रॉसिंग पॉइंट (Rafah Crossing Point) को आखिरकार दो हफ्ते में पहली बार शनिवार को मदद के लिए खोल दिया गया, जिससे गाजा के लोगों को मानवीय सहायता पहुंचाई जा सके।
अमेरिका की मध्यस्थता में हुए समझौते के तहत, शनिवार को मिस्र के रेड क्रिसेंट से फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट संगठन तक मदद पहुंचाने के लिए सिर्फ 20 ट्रकों को ही राफाह बॉर्डर (Rafah Border) पार करने की परमिशन दी गई थी।