Plane Crash in Pune : पुणे में एक एयरक्राफ्ट दुर्घटनागस्त (Aircraft Crash) हो गया। एयरक्राफ्ट में एक ट्रेनी पायलट और एक इंस्ट्रक्टर सवार था।
हालांकि दोनों सुरक्षित हैं। रेड बर्ड एकेडमी टेक्नैम (Red Bird Academy Technam) के एक एयरक्राफ्ट को को पुणे के बारामती एयरफील्ड के पास आपात लैंडिग करनी पड़ी है।
डीजीसीए ने बयान में कहा…
DGCA ने बयान में कहा,” रेड बर्ड एकेडमी टेक्नैम (Red Bird Academy Technam) के एक एयरक्राफ्ट को एक जगह पर आपात लैडिंग करानी पड़ी। यह जगह बारामती एयरफील्ड से 2 मील उत्तर में है। इंस्ट्रक्टर और ट्रेनी दोनों सुरक्षित हैं।आगे की जांच की जा रही है।”
अधिकारियों के अनुसार, ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट महाराष्ट्र के पुणे जिले के गोजुबावी गांव के पास एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। NDTV के मुताबिक, पुणे पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “पुणे जिले के गोजुबावी गांव के पास ट्रेनिंग सेशन के दौरान एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट (Training Aircraft) दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इस बारे में और ज्यादा जानकारी मिलने का इंतजार है।” India Today के मुताबिक दोनों पायलटों को कई चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।