Sofia Ansari New Video : सोफिया (Sofia) को अपनी बोल्डनेस की वजह से जाना जाता है और उन्होंने गरबा के लिए एक ऐसा डांस वीडियो शूट (Garba Dance Video Shoot) किया है, जिसको लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।
मुस्लिम सोफिया हुई गरबा के लिए ट्रोल
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो में उनके बोल्ड अंदाज पर कमेंट करते ट्रोल किया गया है और कहा गया है इसीलिए मुस्लिम लड़कियों (Muslim Girls) को इंट्री क्यों मिलनी चाहिए? दरअसल गुजरात की सोफिया अंसारी डांस की काफी शौकीन हैं और वे अपने बोल्ड अंदाज में लिए जानी जाती हैं।
सोफिया अंसारी (Sofia Ansari) एक्टिंग, मॉडलिंग के साथ यू-ट्यूबर भी हैं और विज्ञापन भी करती हैं। इसके अलावा वे सोशल मीडिया पर एक स्टार की छवि रखती हैं।
उनकी काफी फैन फालोइंग (Fan following) भी हैं। सोफिया अंसारी ने नवरात्रि से पहले लहंगा पहनकर गरबा डांस किया था। इसके बाद यह पूरा विवाद हुआ और अब उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।