गिरिडीह: निमियाघाट थाना क्षेत्र के हेठ नगर के पास जीटी रोड में शव ले जा रहे एम्बुलेंस और ट्रक के बीच टक्कर (Collision Between Ambulance and Truck) हो गई। इस घटना में एम्बुलेंस के भीतर बैठे 2 सगे भाइयों की मौत हो गई।
वहीं 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद घायलों को एम्बुलेंस से निकाला। और पास के क्षितिज अस्पताल में पहुंचाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को PMCH धनबाद रेफर कर दिया गया।
क्या थी घटना?
घटना के बाद घायलों का निजी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया। बता दें कि बिहार के गया निवासी मो। इस्लाम की पत्नी मोबिना का निधन बंगाल ले आसनसोल में हो गया था।
मंगलवार को मोबिना का शव एम्बुलेंस में लेकर उसका पति, मोबिना का भाई मो नदीम व मो समीम और एक संबंधी कोलकाता निवासी मो शहनवाज गया जा रहे थे।
उसी दौरान घटना घटी। इस दुर्घटना में मो इस्लाम, मो नदीम, मो समीम, मो शहनवाज और एम्बुलेंस चालक कृष्णा कुमार (Krishna Kumar) गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान मो नदीम और मो समीम की मौत हो गई।