नई दिल्ली : रसोई गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) सप्ताह में हर दिन मिलेंगे। रविवार को जो एजेंसी बंद रहती थी वह भी अब सिलेंडर की सप्लाई करेगी।
शुरुआत में यह सुविधा इंडेन रसोई गैस (Indane Cooking Gas) के करीब चार हजार गैस एजेंसियों पर उपलब्ध होगी। इसके बाद इंडेन गैस के बाकी गैस एजेंसियां भी इसे लागू किया जाएगा।
1955 को LPG गैस का विपणन शुरू किया
ऑल इंडिया एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन (All India LPG Distributors Federation) के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश ने बताया कि इंडियन ऑयल के 58वें इंडेन दिवस पर 4010 वितरकों ने चौबीस घंटे सातों दिन रसोई गैस सिलेंडर की आपूर्ति करने का विकल्प चुना है।
उन्होंने कहा कि देश में इंडेन गैसे के करीब 12 हजार वितरक हैं। बाद में और भी गैस एजेंसियां इससे जुड़ सकती है। दरअसल, इंडियन ऑयल ने अक्तूबर 1955 को LPG गैस का विपणन शुरू किया था।