रांची : 3 से 5 नवंबर तक झारखंड की राजधानी रांची के ऑड्रे हाउस (Ranchi Audrey House,) में राज्यस्तरीय कला एवं शिल्प प्रदर्शनी (Arts and Crafts Exhibition) लगेगी। बिक्री कार्यक्रम भी होगा।
इसमें राज्य के 24 जिलों के सरकारी स्कूलों के बच्चों द्वारा तैयार शिल्प कला और रचनात्मक सामग्रियों की प्रदर्शनी और बिक्री की जाएगी।
कार्यक्रम में राज्यभर के 150 बच्चे भाग लेंगे। उन्हें प्रोजेक्ट निर्माण के लिए सामग्री विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गई थी। कार्यक्रम के विजेता बच्चों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पुरस्कृत करेंगे। साथ ही इस कार्यक्रम में शामिल हर प्रतिभागी बच्चों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
सीधे बच्चों के खाते में जाएगा बिक्री का पैसा
बताया जाता है कि इस कार्यक्रम में बिकने वाली सामग्री का पैसा डीबीटी के जरिये बच्चों के खाते में सीधा भेजा जाएगा, ताकि बच्चों के अंदर व्यावसायिक हुनर भी विकसित होगा।
इसमें भाग लेने वाले हुनरमंद प्रतिभागियों को शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन ट्रेडिंग (Online Trading) के स्किल भी सिखाए जाएंगे, जिससे वे भविष्य में उत्पादों का ग्राहकों तक डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल करते हुए व्यवसाय कर सकें।