रांची : जिले की पंडरा ओपी पुलिस ने फायरिंग कर मनीष कुमार को घायल करने के मामले (Manish Kumar Injury Case) में फरार तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। मामले में पुलिस ने इससे पूर्व छह अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार अपराधियों में बिट्टू पांडेय उर्फ सुजित उपाध्याय, अतुल चंद्र और विवेक शामिल हैं। इनके पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल, एक देशी कट्टा, सात जिंदा गोली, चार मोबाईल और एक वैगन आर कार बरामद किया गया है।
DSP प्रकाश सोय (DSP Prakash Soy) ने बुधवार को बताया कि 28 सितम्बर की रात मनीष कुमार को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। मामले में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बिट्टु पाण्डेय उर्फ सुजित उपाध्याय ईटकी रोड में घूम रहा है।
काके डैम साईड झाड़ी से एक देशी कट्टा बरामद किया गया
सूचना के बाद एसएसपी क्यूआरटी टीम और पंडरा ओपी प्रभारी (SSP QRT team and Pandara OP in-charge) के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए बजरा पुल के पास उक्त वाहन को घेराबंदी कर बिट्टु को पकड़ा।
कार की तलाशी लेने पर उक्त वाहन से एक पिस्टल एवं चार जिंदा गोली बरामद किया गया। बिट्टु की निशानदेही पर पिस्का मोड स्थित विश्वनाथ अपार्टमेंट से अतुल दुबे के घर से तीन जिंदा गोली को बरामद किया गया। साथ ही अतुल दुबे के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर विवेक की निशानदेही पर काके डैम साईड झाड़ी से एक देशी कट्टा बरामद किया गया है।
DSP ने बताया कि छापेमारी टीम (Raid Team) में शिव नारायण तिवारी, रमेश कुमार, सुधीर कुमार, वलेन्द्र, प्रवीण तिवारी, कृपा शंकर तिवारी, अकरम खां सहित सशस्त्र बल शामिल थे।