रांची: रांची के मोरहाबादी स्थित मरंङ गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में 27 अक्टूबर से पांच नवम्बर तक होने वाले झारखंड वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी (Jharkhand Women’s Asian Hockey Champions Trophy) की तैयारियों को लेकर उच्च स्तरीय आयोजन समिति की बैठक बुधवार को हुई।
बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह (Arun Kumar Singh) ने की।
हॉकी स्टेडियम स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक में तैयारियों की अंतिम रूप से समीक्षा करते हुए सफल आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
सिंह ने बैठक के दौरान आयोजन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। खिलाड़ियों के आगमन, उनके ठहरने की व्यवस्था, सुरक्षा, पार्किंग, ट्रैफिक, वेंडिंग जोन आदि को लेकर पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करते हुए उन्होंने आवश्यक और उचित दिशा-निर्देश दिए।
आप सभी मैच देखने आएं और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएं
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। कोई कमी ना रहे इसे लेकर समीक्षा करते हुए बचे हुए कार्य को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
मोरहाबादी मैदान में वेंडिंग जोन (Vending zone) भी बनाया जा रहा है, जहां वेंडर्स को नगर निगम द्वारा ट्रेनिंग भी जा रही है। सिंह ने कहा कि स्टेडियम में प्रवेश नि:शुल्क है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी मैच देखने आएं और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएं।
बैठक में अपर मुख्य सचिव, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, अपर मुख्य सचिव, ऊर्जा विभाग, हॉकी इंडिया के संयुक्त निदेशक, सचिव, भवन निर्माण विभाग, सचिव, पर्यटन, कला–संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, पुलिस महानिदेशक, उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, हॉकी इंडिया के अध्यक्ष और महासचिव उपस्थित थे।