IOCL में विभिन्न ट्रेड्स में 1720 अप्रेंटिस की होगी बहाली, 20 नवंबर तक…

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

News Aroma Media
2 Min Read

IOCL Apprentice Recruitment: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अपरेंटिस पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। IOCL अपरेंटिस भर्ती 2023 अभियान के माध्यम से विभिन्न ट्रेड्स में कुल 1720 अपरेंटिस पद (Apprentice Post) भरे जाएंगे।

योग्य उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 20 नवंबर 2023 तक समय दिया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2023 से शुरू हो चुकी है।

IOCL में विभिन्न ट्रेड्स में 1720 अप्रेंटिस की होगी बहाली, 20 नवंबर तक…-1720 apprentices will be reinstated in various trades in IOCL, till 20th November…

आवेदन के लिए योग्यता

ट्रेड वाइज अपरेंटिस पदों (Trade Wise Apprentice Posts) पर आवेदन करने के लिए योग्यता अलग-अलग हैं। मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास-ITI सर्टिफिकेट कोर्स, 12वीं पास, Bsc, BA, BCom, संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा (Engineering Diploma) प्राप्त कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा 31 अक्टूबर, 2023 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष तक होनी चाहिए। हालांकि SC/ST/OBC (NCL)/PWBD उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट सरकार के अनुसार छूट दी जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

IOCL में विभिन्न ट्रेड्स में 1720 अप्रेंटिस की होगी बहाली, 20 नवंबर तक…-1720 apprentices will be reinstated in various trades in IOCL, till 20th November…

कब होगी लिखित परीक्षा?

लिखित परीक्षा 13 दिसंबर 2023 (संभावित तारीख) को आयोजित की जाएगी, जिसके एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पहले यानी 03 दिसंबर को जारी कर दिए जाएंगे।

उम्मीदवार IOCL की आधिकारिक वेबसाइट से अपना Admit Card Download कर सकेंगे। वहीं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification) 18 से 26 दिसंबर (संभावित तारीख) को हो सकते हैं। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार IOCL की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

क्या है चयन प्रक्रिया?

चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा शामिल है। लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप (Written Exam Objective Type) के मल्टीपल चॉइस क्वेचन (MCQ) के साथ आयोजित की जाएगी जिसमें एक सही विकल्प के साथ चार विकल्प होंगे।

चयन प्रक्रिया में क्वालीफाई होने के लिए उम्मीदवार को लिखित परीक्षा में कम से कम 40% अंक प्राप्त करने होंगे। लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification) के लिए बुलाया जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply