रांची : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष और झारखंड के पूर्व चीफ मिनिस्टर बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने दुमका की हंसडीहा मॉब लिंचिंग (Hansdiha Mob lynching) की वारदात को लेकर चीफ मिनिस्टर हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा है।
झूठ बोलने की आदत से मजबूर
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने एक पोस्ट में कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झूठ बोलने की आदत से मजबूर हैं। कहते हैं कि उनके शासन में प्रदेश में मॉब लिंचिंग की एक भी घटना नहीं हुई है, जबकि उनके जिले में ही आदिवासी युवक की सरेराह हत्या कर दी गई है।
गौरतलब है कि 22 अक्टूबर को हंसडीहा थाना क्षेत्र के ठाड़ी गांव के पास चरवाहों ने एक आदिवासी छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। मृतक का नाम आनंद लाल सोरेन है। वह पोडै़याहाट स्थित संत फ्रांसिस स्कूल में दसवीं का छात्र था।
हेमंत सोरेन सिर्फ अपने घोटालों को छिपाने के लिए आदिवासी समाज (Tribal Society) को ढाल बना रहे हैं, जबकि उन्हें अपनी जिम्मेदारियों को समझकर उनकी सुरक्षा करनी चाहिए।