पलामू : गुरुवार को पलामू जिले के रेहला थाना क्षेत्र में 35 साल के युवक की डेड बॉडी (Dead Body) मिलने से सनसनी फैल गई है। डेड बॉडी खून से लथपथ मिली है और मृतक के शरीर पर गोलियों के निशान भी हैं।
जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और डेड बॉडी की पहचान करने की कोशिश में जुट गई है।
ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना
बताया जाता है कि ग्रामीणों ने डेड बॉडी को देखा और रेहला थाना को सूचना दी। फौरन थाना प्रभारी नेमधारी रजक दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
डेड बॉडी को देखकर आशंका जताई जा रही है कि किसी ने गोली मारकर युवक की हत्या (Murder) कर दी और शव को फेंक दिया।