धनबाद : गुरुवार को धनबाद के सिंदरी स्थित हर्ल खाद कारखाना साइडिंग (Hurl Compost Factory Siding) के पास अडानी ACC सीमेंट लदे दो वैगन बेपटरी हो गए।
जानकारी मिलने के तुरंत बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सिंदरी स्टेशन मास्टर राजकुमार सिंह (Rajkumar Singh) ने वैगन को पटरी पर लाया और गंतव्य के लिए रवाना किया।
नहीं हुआ है कोई नुकसान
स्टेशन मास्टर ने बताया कि वैगन बेपटरी होने से कोई हताहत नहीं हुई है और ना ही नुकसान हुआ है। अडानी ACC सीमेंट फैक्ट्री (ACC Cement Factory) से वैगन सीमेंट भरा बोरा लेकर जा रहा था, तभी हर्ल कारखाना साइडिंग के पास घटना घट गई।