गढ़वा : मालती देवी नाम की महिला पर जमीन विवाद (land dispute) में पहले तलवार से प्रहार किया गया। उसके बाद गोली मारकर उसे मौत (Murder) के घाट उतार दिया गया।
इस दौरान अन्य पांच लोगों के घायल होने की भी सूचना है। घायलों में मालती के पति विजय बैठा, देवर विकास बैठा, विकास की पत्नी रीता देवी, देवर मनोज कुमार बैठा व नन्हकेश्वर बैठा शामिल हैं।
मामला गढ़वा जिले में रंका थाना क्षेत्र के बरदरी गांव का है। घटना मंगलवार को हुई। DSP संतोष कुमार ने बताया कि मृतका मालती के पुत्र आलोक बैठा ने नामजद केस दर्ज कराया है। पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी (Raid) कर रही है।
मृतका की गोतमी और बहनोई को पुलिस ने भेजा जेल
सूचना पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेज दिया। हत्या के आरोप में महिला की गोतनी व बहनोई को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
पुलिस के अनुसार, हत्या (Murder) का आरोप देवर सह पारा शिक्षक कामेश्वर बैठा, उसके पुत्र जितेंद्र बैठा और नीरज कुमार बैठा, बहनोई दिलीप कुमार बैठा, कामेश्वर की पत्नी सुषमा देवी पर लगा है।