PM Invited on Ram Temple Inauguration : लोगों को जिस दिन का बेसब्री से इंतज़ार था, वो दिन अब ज्यादा दूर नहीं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अगले साल 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram temple) का उद्घाटन करेंगे।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों ने दिल्ली में PM मोदी से मुलाकात की और उन्हें मंदिर के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का निमंत्रण स्वीकार किया।
22 जनवरी को होगा अभिषेक समारोह
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय (Champat Rai) ने कहा कि PM मोदी से मुलाकात की और उन्हें 22 जनवरी को होने वाले अभिषेक समारोह के लिए निमंत्रण दिया।
PM मोदी ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए लिखा कि जय सियाराम! आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है। श्रीराम जन्भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मिलने आए मुझे आमंत्रित किया। मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं।
4000 संत- महात्मा एवं 2500…
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने मंगलवार को कहा था कि 22 जनवरी को अयोध्या मंदिर में भगवान राम की मूर्ति स्थापित की जाएगी, और लोगों से इस अवसर का जश्न मनाने के लिए देश भर के मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित करने को कहा।
22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर (Shri Ram Janmabhoomi Temple) में भगवान श्री रामलला सरकार के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर पर देश के 4000 संत- महात्मा एवं समाज के 2500 प्रतिष्ठित महानुभाव उपस्थित रहेंगे।
प्रधानमंत्री ने X पर कहा…
प्रधानमंत्री ने एक्स ( X Twitter) पर कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि वह इस ऐतिहासिक अवसर के गवाह बनेंगे। PM ने ट्रस्ट के सदस्यों से मुलाकात की फोटो भी शेयर की।
उन्होंने न्यास के पदाधिकारियों की एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें वह (पदाधिकारी) उन्हें निमंत्रण पत्र (Invitation letter) देते नजर आ रहा हैं। न्यास की देखरेख में उस स्थान पर मंदिर का निर्माण हो रहा है जहां भक्तों का मानना है कि भगवान राम का जन्म हुआ था।