कमाल नहीं दिखा पाई टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म ‘गणपत’, बेजान स्टोरी ने…

अमिताभ बच्चन की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है लेकिन कहानी में कुछ नयापन नहीं मिलने की वजह से लोग इसे देखने के लिए नहीं जा रहे हैं

News Aroma Media
2 Min Read

Ganapath Day 4 Box Office Collection : फिल्म हेरोपंती में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन (Tiger Shroff and Kriti Sanon) की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था। फिल्म हीरोपंती हिट साबित हुई थी।

अभी दोनों ने फिल्म गणपत में साथ Debut किया है। लेकिन ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही। 20 अक्टूबर को रिलीज हुई गणपत (Ganpat) को अभी चार दिन ही हुए हैं और इसका बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हो गया है।

कमाल नहीं दिखा पाई टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म 'गणपत', बेजान स्टोरी ने…-Tiger Shroff and Kriti Sanon's film 'Ganpat' could not do wonders, the lifeless story...

अमिताभ बच्चन भी फिल्म में शामिल

गणपत में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन (Tiger Shroff and Kriti Sanon) के साथ अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आए हैं। अमिताभ बच्चन की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है लेकिन कहानी में कुछ नयापन नहीं मिलने की वजह से लोग इसे देखने के लिए नहीं जा रहे हैं।

कमाल नहीं दिखा पाई टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म 'गणपत', बेजान स्टोरी ने…-Tiger Shroff and Kriti Sanon's film 'Ganpat' could not do wonders, the lifeless story...

- Advertisement -
sikkim-ad

क्या है फिल्म में

फिल्म की बात करें तो इसमें कुछ नया नहीं था। हर बार की तरह टाइगर श्रॉफ जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आए हैं। हां इस बार कृति ने एक्शन सीक्वेंस (Action Sequence) से सभी को चौंका कर रख दिया है।

उनके एक्शन सीन्स काफी पसंद किए जा रहे हैं। वह अपने किरदार के साथ Experiment करने से पीछे नहीं हट रही हैं।

कमाल नहीं दिखा पाई टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म 'गणपत', बेजान स्टोरी ने…-Tiger Shroff and Kriti Sanon's film 'Ganpat' could not do wonders, the lifeless story...

फिल्म मंडे टेस्ट में हुई फेल

• गणपत पहले दिन से ही अपना जादू लोगों पर नहीं चला पाई है। फिल्म ने पहले वीकेंड पर कुछ खास कमाई नहीं की थी।
• सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक गणपत ने चौथे दिन 1.30 करोड़ का कलेक्शन किया है। जिसके बाद टोटल कलेक्शन 8.30 करोड़ हो गया है।
• फिल्म ने पहले दिन 2.5 करोड़, दूसरे दिन 2.25 करोड़ और तीसरे दिन भी 2.25 करोड़ का बिजनेस (Business) किया था।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply