कोडरमा : गत 21 अक्टूबर से लापता युवक प्रदीप पंडित का शव (Missing Youth Pradeep Pandit Body) गुरुवार को डोमचांच के अम्बादाह पत्थर खदान से बरामद किया गया है।
मामले को लेकर झुमरीतिलैया की सुनीता देवी ने अपने पति प्रदीप पंडित के अपहरण का आरोप लगाते हुए तिलैया थाना में आवेदन दिया था।
शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा
उसने आवेदन में कहा था कि उनके पति दलजीत सिंह के यहां चालक का काम करते थे और 21 अक्टूबर को उनके साथ कोडरमा गए थे। उसके बाद से वापस घर नहीं लौटे हैं।
परिजनों का आरोप है कि मामले में तिलैया पुलिस ने कोई गम्भीरता नहीं दिखाई और प्रदीप पंडित की हत्या कर दी गयी। इधर पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेजा है।