रांची: रांची के पुदांग ओपी थाना क्षेत्र के नया सराय में एक पेड़ से लटकता शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लगभग 35 वर्षीय युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक के जेब से असमिया भाषा में लिखा हुआ एक कागज और मोबाइल फोन मिला है।
जिससे मृतक को असम का निवासी माना जा रहा है।
पुंदाग ओपी प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है।
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है।
पुलिस मामले में आत्महत्या या हत्या है इन दोनों पहलु से इसकी जांच कर रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के मामले में अधिक जानकारी मिल सकेगी।