रांची: पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में चल रहे विकास कार्यों के कारण रांची रेलमंडल (Ranchi Railway Division) से परिचालित होने वाली चार ट्रेनें परिवर्तित मार्ग (Trains Diverted) से चलेंगी।
रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (Ranchi-New Delhi Rajdhani Express) दो और नौ नवंबर को अपने निर्धारित मार्ग टोरी-गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग राजाबेरा-गोमो-गया-डेहरी ऑनसोन होकर चलेगी।
डेहरी ऑन सोन-गया-गोमो-राजाबेरा होकर चलेगी
नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस (New Delhi-Ranchi Rajdhani Express) एक और आठ नवंबर को निर्धारित मार्ग डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड के स्थान पर डेहरी ऑन सोन-गया-गोमो-राजाबेरा होकर चलेगी।
30 और 31 अक्तूबर के अलावा तीन, छह व सात और 10 नवंबर को रांची-नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस (Ranchi-New Delhi Garib Rath Express) परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-चोपन-चुनार होकर चलेगी। वहीं, नई दिल्ली-रांची गरीबरथ एक्सप्रेस 29, 31 अक्तूबर और दो, पांच, सात व नौ नवंबर को परिवर्तित मार्ग से चलेगी।