रांची: लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कांटाटोली में शुक्रवार दोपहर में जमीन कारोबारी दिवेश कुमार (Land Businessman Divesh Kumar) पर दो अपराधियों ने फायरिंग (Firing) की। गोली चलाने की घटना में वह बाल-बाल बच गया।
दिवेश नामकुम क्षेत्र के बेलबागान का रहने वाला है। कांटाटोली में पेट्रोल पम्प के समीप घटना के समय दिवेश बैटरी की एक दुकान में बैठ कर दुकानदार से बातचीत कर रहा था।
घटना की जानकारी मिलने के बाद कांटाटोली बस स्टैंड TOP प्रभारी आकाश भारद्वाज मौके पर पहुंचे और हुलिया के आधार पर हमलावरों का बाइक से भागने की दिशा में खोज की, लेकिन उनका कहीं सुराग नहीं मिला।
इस संबंध में वकील के साथ थाना पहुंचे दिवेश ने लिखित सूचना दी। इस पर मामला दर्ज किया गया है। आरंभिक छानबीन में पुलिस को जो जानकारी हासिल हुई है, वह जमीन के कारोबार में रंगदारी (Extortion) नहीं देने की है।
पुलिस ने बैटरी दुकान पर मौजूद रहे दिवेश और दुकानदार मो कुर्बान समेत आसपास में रहने वालों से घटना के संबंध में पूछताछ की, लेकिन फायरिग की पुष्टि नहीं हुई। हालांकि पुलिस मामले की गहराई से छानबीन में जुट गई है।
अपराधी की दिवेश के साथ नोकझोक हुई
पुलिस के मुताबिक जिस समय दिवेश बैट्री दुकान पर बैठा था, उसी समय मो खालिद नाम का युवक वहां आ धमका था। उसने दिवेश से 30 हजार रुपए की मांग की। रुपए नहीं देने पर अपराधी की दिवेश के साथ नोकझोक हुई।
इसके बाद खालिद वहां से चला गया और कुछ देर के बाद मो अनवर के साथ मौके पर पहुंचा। इसके बाद दिवेश को लक्ष्य कर अपराधियों ने पास रखे पिस्तौल से गोली चला दी, जो संयोग से दिवेश को नहीं लगी।
इधर मामले की तह तक जाने के लिए देर शाम में पुलिस दुकानदार मो कुर्बान को पूछताछ के लिए साथ ले गई। इसके बावजूद उसने घटना के संबंध में कुछ नहीं बताया।
पुलिस के मुताबिक जिस अपराधी पर गोली चलाने का आरोप है वह हाल ही में जमानत पर बाहर निकला था। वह पूर्व में हत्या मामले (Murder Cases) में जेल जा चुका है