रिम्स में 31 अक्टूबर को डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन करेंगे हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता

येलो फीवर वैक्सीनेशन सेंटर, ट्रामा और रेडियोलॉजी सेंटर के बाहर मरीजों और उनके परिजनों के लिए बने विश्राम केंद्र की भी वह शुरुआत करेंगे

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

रांची : राज्य के हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) रिम्स में 31 अक्टूबर को PPP मोड पर संचालित डायलिसिस यूनिट, लाइब्रेरी और अपरेफरल कुपोषण उपचार केंद्र का स्वास्थ्य उद्घाटन करेंगे।

येलो फीवर वैक्सीनेशन सेंटर, ट्रामा और रेडियोलॉजी सेंटर के बाहर मरीजों और उनके परिजनों के लिए बने विश्राम केंद्र (Rest Center) की भी वह शुरुआत करेंगे।

बता दें कि रिम्स में नेफ्रोप्लस की ओर से संचालित केंद्र डायलिसिस केंद्र (Dialysis Center) की शुरुआत 17 अक्टूबर को ही कर दी गई है। अब 31 से OPD बेसिस पर मरीजों की डायलिसिस शुरू होगी।

25 बेड की है नई व्यवस्था

रिम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ. राजीव गुप्ता (Dr. Rajeev Gupta) ने बताया कि 25 बेड की इस व्यवस्था के अलावा पहले से संचालित 10 बेड पुरानी डायलिसिस यूनिट चलती रहेगी।

यहां कार्डधारी, आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के मरीजों को निशुल्क डायलिसिस की सुविधा मिलेगी। सामान्य मरीजों की डायलिसिस 1341 रुपए में की जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

लाइब्रेरी में एक साथ 501 छात्र कर सकते हैं पढ़ाई

रिम्स निदेशक ने बताया कि एकेडमिक ब्लॉक के चारों ब्लॉक में लाइब्रेरी (Library) बनाई गई है। इस लाइब्रेरी में रिम्स के 501 छात्र एक साथ बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे।

यहां 92278 किताओं की भी व्यवस्था की गई है। 81 कंप्यूटर भी इंटरनेट के साथ लगाए जा रहे हैं, जिसमें E-Study Material से वे पढ़ाई कर सकेंगे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply